CCTV से कवर होगी देश में पहली विधानसभा

ग्वालियर।अपराध रोकने के लिए पुलिस, प्रशासन, नेता कई तरह प्रयास अपने अपने क्षेत्रों में अलग अलग तरीके से करते है। लेकिन ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी से विधायक प्रवीण पाठक दक्षिण विधानसभा में अपराध रोकने के लिए एक नायाब और नया तरीका का अपना रहे है। देश मे पहली बार अपनी पूरी विधानसभा पर नजर रखने के लिए विधायक महोदय ने अपनी पूरी विधानसभा में सीसीटीवी  कैमरे लगवाने के प्लान किया है।
दक्षिण विधायक ने आज एसपी ऑफिस में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में जाकर निरीक्षण किया।दक्षिण विधानसभा देश में ऐसी पहली विधानसभा होगी, जो पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी, सीसीटीवी कैमरों के लगने के बाद पूरी विधानसभा अपराध मुक्त होने के साथ यातायात को भी बाधित करने वालो पर नजर रखी जायेगी।