मेरा भारत स्वर्णिम भारत...युवाओं को आध्यात्मिक रूप से जागृत और प्रेरित किया 

ग्वालियर ।अखिल भारतीय  बस प्रदर्शनी अभियान जिसका  उद्देश्य युवाओं के अंदर स्वच्छता, सकारात्मकता और राजयोग मेडिटेशन के प्रति जागरूकता पैदा करना है।यह अभियान अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त के उपलक्ष में अहमदाबाद गुजरात से 13 अगस्त 2017 से प्रारंभ हुआ। इस अभियान ने पिछले 2 वर्षों में भारत वर्ष के 26 प्रदेश तथा 4 केंद्र शासित प्रदेशों में युवाओं को आध्यात्मिक रूप से जागृत और प्रेरित किया है।
यह अभियान अभी तक 70 हज़ार किलोमीटर से भी ज्यादा की यात्रा कर चुका है। 6000 से भी ज्यादा कार्यक्रम हुए हैं। लगभग 14 लाख लोगों तक इस अभियान का संदेश पहुंचा है जिसमें से 9 लाख से भी ज्यादा युवा भाई और बहने हैं।आज ब्रह्मा कुमारीज़ सिटी सेंटर ,गोविन्दपुरी  सेवाकेंद्र सें ' इस अभियान का ब्रह्मकुमारी चेतना बहन स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका एवं  भाइयो औऱ बहनो द्वारा धूम धाम सें सभी यात्रियों  का स्वगत क़िया गया औऱ  शुभ कामनाएं दी।
आगे पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल  मे लगभग 120 बच्चो को मुख्य वक्ता ब्रह्मकुमारी सीमा बहन   फ़रीदाबाद यात्रा के मुख्य उद्देश्य सकारात्मकता , अंतर स्वछता एवं मेडिटेशन के बारे अवगत कराया। स्कूल के अयान गुप्ता  ने सफ़ल कार्यक्रम के लिए  पूरे टीम को धन्यवाद क़िया।काफिला आगे किडीज कार्नर कि ओर प्रस्थान क़िया , जहाँ पहले सें ही यात्रियों को  गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए बच्चे खड़े थे ।उनके स्वागत के उपरांत मंच सें ब्रह्मकुमारी शोभा बहन ने लगभग 200 बच्चो औऱ 40 शिक्षको को 'मूल्यों का महत्व औऱ जीवन मे उनको कैसे लाए' के ऊपर संबोधित क़िया। कार्यक्रम मे स्कूल के मलिक एवं निदेशक वरुण गर्ग,उनकी धर्मपत्नी दीप्ति गर्ग औऱ  बीण्दल मैडम उपस्थिति थे ।एसे ही लगभग 11:30 बजे बस यात्रियों के साथ  युवाओ को शसक्त करने  यात्रा प्रेस्टीज कोलेज  पहुँचा।110 लोगो ने बड़े चाव सें यात्रा का लाभ लीया।ब्रह्मकुमारी विनीता  बहन वक्ता के रूप मे सभी को भरपुर किए।
बाल सुधार ग्रह के बालको के बहुत इंतेज़ार के बाद लगभग 3 बजे यात्रा वंहा प्रवेश क़िया। ब्रह्मकुमारी विनिति बहन ने सभी को खुशनुमा जीवन प्रभु वरदान विषय पर सभी को दिव्य अनुभव कराया।अंत मे अल्कापुरी चौक सत्यम अप्पर्ट्मेण्ट मे एक भव्य कार्यक्रम हुआ। जिसमे आगे भी यूंही युवाओं को सशक्त करने औऱ आध्यात्म कि ज्योति जन जन तक जगाने का शुभ संकल्प के साथ यात्रा को आगे प्रस्थान कराया।