मुनिश्री के सानिध्य में सचिन का सम्मान ...

ग्वालियर ।मुनिश्री संस्कार सागर महाराज का रविवार को नई सड़क स्थित चम्पाबाग धर्मशाला में चातुर्मास के निष्ठापन पर पिच्छी परिवर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में  मुनिश्री संस्कार सागर महाराज के आशीर्वाद एवं चातुर्मास कमेटी के संयोजक नीरज जैन, सुनील जैन, अरुण जैन, अजय कागदी, संजय जैन आदि ने मुनिश्री के सानिध्य में चार माह चातुर्मास में सेवाकार्य मीडिया प्रवक्ता सचिन जैन आदर्श  कलम  का दुपट्टे माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने पर सचिन जैन ने कहाकि यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे गुरु -संतो की वाणी का प्रसार प्रचार करने अवसर प्राप्त हुआ ।यह मेरे जीवन का सबसे अच्छे पल रहे है।