पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पत्रकारों से कहा .....मुझे सिंधिया का कोई पात्र नहीं मिला 

यह भी कहा - कमलनाथ,सिंधिया और दिग्विजय सिंह पार्टी के बड़े नेता
ग्वालियर ।प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि कांग्रेस के भीतर किसी भी प्रकार की कलह नहीं है, कमलनाथ,सिंधिया और दिग्विजयसिंह पार्टी के बडे नेता है। इसके अलावा प्रदेश में सभी नेताओं के बीच अच्छा समन्यवय है,कोई संवादहीनता नहीं है। श्री पटेल रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मंत्री पटेल ने कहा कि गा्रम पंचायतों में सुधार और जनप्रतिनिधियों को महत्व न दिये जाने को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लिखा गया कोई भी पत्र मुझे नहीं मिला है,यदि मिलता तो उसे महत्व जरूर दिया जाता। मंत्री पटेल ने प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था उसे पूरा किया। जबकि भाजपा ने 15 साल में किसानां के दो रूपये तक माफ नहीं किये। जो किसान शेष बचे है उनका कर्ज भी माफ होगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों को महत्व देने के लिये इस बार स्व.इंदिरा गांधी का जन्म दिन प्रियदर्शनी दिवस के रूप् में मनाया जायेगा। इसके तहत ग्राम सभाये होगी और सभी प्रभारी मंत्री अपने जिले की पंचायतों में मौजूद रहेंगे। इसके तहत उनके विचारों का प्रचार प्रसार करने के साथ ही महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया जायेगा।
---------------------------------------------------------
कल : प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रियदर्शनी ग्राम सभा का आयोजन होगा 
ग्वालियर ।प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  कमलेश्वर पटेल ने रविवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस पर कलेक्टर ग्वालियर  अनुराग चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत  शिवम वर्मा के साथ चर्चा कर स्व. श्रीमती इन्दिरा गाँधी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाली प्रियदर्शनी ग्राम सभाओं की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की और जिले की प्रत्येक ग्राम सभाओं में “प्रियदर्शनी ग्राम सभाओं” का आयोजन बेहतर तरीके से करने को कहा।  इस मौके पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष  अशोक सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे। 
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल रविवार को ग्वालियर प्रवास पर आए। उन्होंने गाँधी रोड सर्किट हाउस पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गाँधी के जन्मदिवस 19 नवम्बर को प्रत्येक ग्राम सभा में “प्रियदर्शनी ग्राम सभा” का आयोजन किया जाना है। इन ग्राम सभाओं में जिले के प्रभारी मंत्रियों को भी किसी एक गाँव की ग्राम सभा में अनिवार्यत: अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है। कलेक्टर  अनुराग चौधरी ने सर्किट हाउस में पंचायत मंत्री श्री पटेल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिले में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में “प्रियदर्शनी ग्राम सभाओं” का आयोजन बेहतर तरीके से किया जायेगा। इसके लिए जिला पंचायत के माध्यम से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। प्रत्येक पंचायतों में निर्धारित समय पर ग्राम सभाओं का सार्थक आयोजन किया जायेगा। सीईओ जिला पंचायत  शिवम वर्मा ने भी पंचायत द्वारा की गई व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया।