चार हथियारबंद बदमाशों ने पांचवीं मंजिल पर डाली डकैती 50 लाख। लेकर फरार।
रायपुर. देवेंद्रनगर टिंबर मार्केट में क्षितिज कांप्लेक्स में शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे प्लायवुड कारोबारी के फ्लैट में 50 लाख की लूट हो गई। चार लुटेरे फ्लैट में घुसे और वहां मौजूद कारोबारी के कलेक्शन एजेंटों को पिस्टल दिखाकर काबू में किया। टेप से उनके हाथ पांव-बांधने के बाद लुटेरे किचन के लॉकर में छिपाकर रखे पचास लाख लूटकर भाग गए। करीब पौन घंटे बाद दोनों एजेंटों ने किसी तरह अपने मालिक को फोन पर खबर दी। उसके बाद कारोबारी के परिचित आए और उन्होंने दोनों के हाथ पांव खोले।