सेशन के दौरान 2778 लोगों ने लाइव सेशन को देखा
गुना / कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार आज मंगलवार को फेसबुक लाईव के माध्यम से सीधे लगभग 10 हजार यूजर के बीच पहुंचे। फेसबुक लाईव के दौरान 225 लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं और समस्याएं बताई गई। फेसबुक लाइव सेशन के दौरान वार्ड कोल्हूपुरा क्रमांक 6 कोल्हूपुरा के दिनेश साहू द्वारा कचरे के संबंध में वार्डवासियों सहित समस्या बताई गयी। जिस पर कलेक्टर लाक्षाकार द्वारा तुरंत नगरपालिका को सफाई के संबंध में निर्देशित किया। कुंभराज वार्ड क्रमांक-1 से रामचरण अहिरवार जो एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र हैं, के द्वारा आवास छात्रवृत्ति के संबंध में अपनी समस्या बताई गयी। कर्नंलगंज से सचिन खटीक द्वारा स्लॉटर हाउस के पीछे नालियों का पानी सड़क में बहने के कारण गंदगी के संबंध में समस्या बताई गयी। जिस पर कलेक्टर लाक्षाकार द्वारा संबंधित विभाग को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए। फेसबुक लाईव के दौरान गुना नगर की स्वच्छता और अन्य समस्याओं से संबंधित प्रतिक्रियाएं कमेंन्ट्स बॉक्स में अधिक आई। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से सड़क, आवास कुटीर कि किश्त की मांग, हेण्डपंप और कर्जा माफी की तर्ज पर उर्वरक का कर्जा की मांग करने आदि की बातें भी कमेंन्ट्स बॉक्स पर लिखी गईं।
फेसबुक लाइव सेशन की लगभग 10 हजार से अधिक यूजर तक हुई पहुंच
फेसबुक लाइव सेशन की लगभग 10 हजार से अधिक यूजर तक हुई पहुंच