यूनिवर्सिटी में शराब की 8 बोतलों के साथ दो स्टूडेंट्स पकड़े गए
एमएस यूनिवर्सिटी में शराब की 8 बोतलों के साथ दो स्टूडेंट्स पकड़े गए, सीसीटीवी में हुए कैद


शहर की एम एस यूनिवर्सिटी के केएम हॉल के वार्ड में छापा मारकर दो छात्रों के पास से शराब की 8 बाेतलें मिलीं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के बाहर दो छात्रों मिले, जिनके पास शराब की बोतलें थीं। छात्रों के पास शराब होने की सूचना जैसे ही विजिलेंस को मिली, तो टीम ने यह जानकारी सयाजीगंज पुलिस को दी। चारों को पकड़कर थाने लाया गया। बाद में चारों को जमानत पर छोड़ दिया गया।



शराब लाते हुए सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि शराब की 8 बोतलें लेकर दो लोग केएम हॉल में प्रवेश करते हैँ। पुलिस ने इसी वीडियो के फुटेज को सबूत माना है। अब जांच चल रही है। आश्चर्य इस बात का है कि यूनिवर्सिटी के बाहर के लोग किस तरह से होस्टल में प्रवेश कर जाते हैं।