आखिर गंगवाल को किसके आदेश का इनतज़ार
मध्यप्रदेश की सरकार के अस्थिर होते और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से जहां उनके कटटर समर्थक ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया वहीं अन्य संचालकों ने भी अपने इस्तीफे सौंपे हैं, लेकिन शुरू से सिंधिया के पक्षधर रहे गंगवाल परिवार के सदस्य एवं ग्वालियर व्यापार मेला के अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल ने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। बताया जाता है कि प्रशांत गंगवाल अभी भी किसी इशारे का इंतजार कर रहे हैं।