भाजपा के हुए सिंधिया, बोले- कांग्रेस में रहकर जनसेवा मुमकिन नहीं" alt="" aria-hidden="true" />
" alt="" aria-hidden="true" />
नई दिल्ली कांग्रेस से मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान इस ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह और नड्डा जी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मूझे जन सेवा और देश के विकास के लिए ये मंच प्रदान किया।
वहीं, मंत्री और विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों को टूट का डर सता रहा है। देर रात भाजपा के 106 विधायकों को भोपाल से दिल्ली ले जाया गया। उधर तोड़-फोड़ की आशंका के चलते कांग्रेस भी अपने विधायकों को विशेष विमान से जयपुर भेज दिया है।
पीएम मोदी को धन्यवाद
भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया।
भाजपा के लिए खुशी का विषय