निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
लखनऊ: आज दिनांक 1 मार्च 2020 को सर्वजन कल्याण एसोसिएशन के द्वारा इंदिरा नगर डी ब्लॉक स्थित प्रगति उद्यान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में निशुल्क नेत्र की जांच, निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर एवं होम्योपैथिक परामर्श उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर कोंटा केयर आई केयर डॉक्टर अतुल जैन व डॉक्टर ए के सिंह के द्वारा लोगों का परीक्षण एवं निशुल्क परामर्श दिया गया, सैकड़ों की तादाद में आसपास के लोगों ने इस शिविर का फायदा उठाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने भविष्य में भी ऐसे ही कैंप आयोजित करने का वादा किया संगठन की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय चतुर्वेदी, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत भसीन, महासचिव सचिन कटिहार, अनुराधा सिंह प्रदेश महिला इकाई अध्यक्ष, अवनीश शुक्ला नगर अध्यक्ष,सहयोग विकास समिति के अध्यक्ष धीरज गिहार, महासचिव सुनील रावत,मीडिया प्रभारी सूरज कुमार कृष्णलाल यादव,हरिनारायण सिंह,अनूप सिंह, नितेश शर्मा दीपक साहू,आमिर सुल्तान,गौरव विमल, अभिषेक वर्मा ने आयोजन में उपस्थित दर्ज कराई व बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।