पुलिस ने पकड़ा पाँच हजार का ईनामी
" alt="" aria-hidden="true" />
*भिण्ड-* पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत फूप पुलिस ने पाँच हजार के ईनामी को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा।
फूप थाना प्रभारी संजय सोनी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गोलू पुत्र श्याम सिंह भदौरिया निवासी देहरा हॉल अटेर रोड़ भिण्ड अपराध क्रमांक 56/19 धारा 399, 400, 402 भादवि व 11/13 एमपीडीपीके एक्ट तथा 25/27 आम्र्स एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा था। तब से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था, पूर्व मेंं पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पाँच हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था, तभी आज मुखबिर के जरिये सूचना मिली की आरोपी कनकूरा पुलिया के पास छिपा बैठा है, तभी उसकी घेराबंदी कर उसको धर दबोचा